रामनगर । रामनगर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उनको पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। चोर लगातार मोटरसाइकल पर हाथ साफ कर पुलिस को चिड़ाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस इन चोरो की वीडियो फुटेज होने के बाद भी पकड़ने में नाकाम हैं।
पिछले महा 24/03/2022 को मोo उसमान संपादक (देव भूमि समय समाचार पत्र) की भवानीगंज घर के बाहर से एक बाईक चोरी हुई। जिसकी सूचना चोरी के महज सवा घंटे में दे दी गई।
जिसकी रिपोर्ट अगले दिन कोतवाली में भी दर्ज की गई । पुलिस को रिपोर्ट के साथ चोरी करते cctv की फुटेज भी उपलब्ध कराई गई। लेकिन आज एक महीना बीत जानें के बाद भी पुलिस उस चोर का पता नही लगा पाई।
आज भी पुलिस के हाथ खाली है। ऐसी स्थिति में रामनगर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा होता कि रामनगर के पुलिस किस तरह कार्य कर रही हैं। जबकि पुलिस एक पत्रकार की मोटरसाइकल भी तलाश नही कर पाई तो ऐसे में आम जनता का किया होगा।