किसी तरह बाल-बाल बची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 10000 रूपये के इनामी गैंगस्टर को अवैध तमंचे के साथ मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद पीलीभीत के थाना गजरौला के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने बताया है।
थाने के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत वांछित चल रहे 10000 रूपये के इनामी सद्दाम पुत्र बब्बू निवासी ग्राम तालगांव थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
- Advertisement -
आरोपी धन्ना बाबा गुरुद्वारे से पहले अमृतपुर वाले रोड पर हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार होने से पहले आरोपी ने पुलिस दल को देखते ही उसके ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी थी।
जिसमें पुलिस वाले किसी तरह बाल-बाल बचे लेकिन घेराबंदी करते हुए उन्होंने आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस ने लिखा पढ़ी कर गैंगस्टर को जेल भेज दिया है।