INDIAखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभाव
Trending

पीएम मोदी आज CLEA-कॉमनवेल्थ अटॉर्नी & सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस-2024 का करेंगे उद्घाटन......

This conference addressed important issues related to law and justice such as judicial change and ethical dimensions of legal practice.

इस सम्मेलन में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों के साथ-साथ एशिया-प्रशांत, अफ्रीका और कैरेबियन में फैले राष्ट्रमंडल देशों के अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार) सुबह लगभग 10 बजे राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन (सीएलईए)- कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस (सीएएसजीसी) 2024 का उद्घाटन करेंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार इस सम्मेलन का विषय है- “न्याय वितरण में सीमा-पार चुनौतियां।

इस सम्मेलन में कानून और न्याय से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे न्यायिक परिवर्तन और कानूनी कार्य प्रणाली के नैतिक आयाम, कार्यकारी जवाबदेही और अन्य बातों के अलावा आधुनिक कानूनी शिक्षा पर पुन: ध्‍यान देने के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों के साथ-साथ एशिया-प्रशांत, अफ्रीका और कैरेबियन में फैले राष्ट्रमंडल देशों के अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर शामिल होंगे।

यह सम्मेलन राष्ट्रमंडल देशों की कानूनी बिरादरी के विभिन्न हितधारकों में बातचीत के लिए एक विशिष्‍ट मंच के रूप में कार्य करता है।

इस सम्‍मेलन में कानूनी शिक्षा और अंतरराष्ट्रीय न्याय वितरण में चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक व्यापक रोडमैप विकसित करने के उद्देश्य से अटॉर्नियों और सॉलिसिटर जनरलों के लिए एक विशेष गोलमेज सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।

 

 

 

Related Articles

Back to top button