INDIAखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभावदिल्ली
Trending

पीएम मोदी ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, मुरीद हुए छात्र तथा शिक्षक....

Enthusiastic crowd gathered due to record breaking registration in Prime Minister Narendra Modi's "Pariksha Pe Charcha" program.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुराने रिकॉर्ड तोडक़र आए दिन नए रिकॉर्ड बनाते रहते हैं। हाल ही में PM मोदी ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

आगामी 29 जनवरी को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के लिए रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

ऐसा लग रहा है कि मानो भारत के सभी छात्र, छात्राएं तथा शिक्षक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुरीद हो गए हैं। “परीक्षा पे चर्चा” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पसंददीदा कार्यक्रम है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 जनवरी-2024 को दिल्ली के भारत मंडपम में “परीक्षा पे चर्चा” करेंगे।

पीएम मोदी के “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के लिए 11 दिसंबर तक आईजीओवी पेार्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) किए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश भर से दो करोड़ 26 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

इतनी बड़ी संख्या में हुए रजिस्ट्रेशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुराने सारे कार्यक्रमों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

अब तक PM मोदी के “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के लिए अधिकतम 38 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

इस बार 2 करोड़ 26 लाख रजिस्ट्रेशन के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम ने एक नया इतिहास बना दिया है।

आपको बता दें कि वर्ष-2018 में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम आयोजित किया था।

इस कार्यक्रम के पीछे कक्षा-6 से कक्षा-12 तक के छात्र-छात्राओं के अंदर से परीक्षा का डर समाप्त करना मुख्य मकसद था।

वर्ष-2018 में “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम ने 22 हजार छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) कराया था।

वर्ष-2023 आते-आते यह संख्या 38 लाख हो गयी थी।

अब यह संख्या 2 करोड़ का आंकड़ा पार करके 2 करोड़ 26 लाख हो गयी है।

इतनी बड़ी संख्या में हुए रजिस्ट्रेशन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम ने सफलता का एक नया इतिहास कायम कर दिया है।

29 जनवरी को होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के लिए कक्षा-6 से लेकर कक्षा-12 तक के छात्रों तक के साथ ही साथ उन छात्रों के अध्यापक तथा अभिभावकों ने भी रजिस्ट्रेशन कराए हैं।

अधिकतर छात्रों, अध्यापकों तथा अभिभावकों का कहना है कि “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम बेहद अनूठा कार्यक्रम है।

 

Related Articles

Back to top button