उत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभाव
Trending

गुलाबी शरारा के जादू में मसूरी में झूमे लोग, इंदर आर्य बने दर्शकों के दिलों के राजा!

Mystery of pink saraara in Mussoorie - Inder Arya's secret of confidence and success.

मसूरी : उत्तराखंड के गायक इंदर आर्य के गीत गुलाबी शरारा को उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश-विदेश में खूब पसंद किया जा रहा है और अब तक उनके एक मिलियन सब्सक्राइब हो चुके हैं।

पहाड़ों की रानी मसूरी में विंटर लाइन कार्निवल के तहत आयोजित स्टार नाइट कार्यक्रम में गुलाबी सरारा फेम इंदर आर्य के गीतों पर देर रात तक लोग झूमते रहे दर्शकों की फरमाइश पर एक के बाद एक गीतों से इंदर आर्य ने सबको मंत्र मुक्त कर दिया।

गुलाबी सरारा गीत की लगातार फरमाइश होती रही और इंदर आर्य ने किसी को भी मायूस नहीं किया और अपने सुपरहिट गीतों से समा बांध दिया इंदर आर्य के गीतों में लगातार मंगोली साहब का जिक्र होता है आखिर कौन है यह मंगोली साहब जानते हैं।

उन्हीं की जुबानी इंदर आर्य बताते हैं कि मंगोली साहब का उनकी सफलता में सबसे बड़ा योगदान है और आज उनकी बदौलत में इस मुकाम पर पहुंचे हैं ।

उन्होंने कहा कि गुलाबी शरारा आज की युवा पीढ़ी के साथ ही सभी वर्ग के लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और देश-विदेश में इसे बहुत पसंद किया जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button