UttarakhandNews : पीसीएस अरविन्द पांडे ने नैनीताल सीडीओ की कुर्सी सम्हाली :- उत्तराखंड के रिजल्ट ओरिएंटेड अफसरों में शुमार किए जाने वाले और फील्ड में सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का लंबा अनुभव रखने वाले वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अरविंद पांडे को मुख्यमंत्री धामी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है और उन्हें नैनीताल जैसे बड़े जिले का सीडीओ बनाया है….जिसके कार्यभार को संभालने के लिए जब CDO अरविंद पांडे नैनीताल पहुंचे तो विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत करते जिले में संचालित मौजूदा कार्य योजनाओं की जानकारियां दी।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- भिंडी का पानी पीने के फायदे
आपको यहाँ ये बता दें कि नैनीताल जिले के नए मुख्य विकास अधिकारी बनाये गए सीनियर पीसीएस अफसर अरविंद कुमार पांडेय ने मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल के पद पर अपना विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्य भार ग्रहण के उपरांत उन्होंने विकास भवन भीमताल स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी से उन्हें अवगत कराया।
इससे पूर्व जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण पर विकास भवन भीमताल स्थित विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी द्वारा उन्हें ग्राम्य विकास विभाग सहित विकास से संबंधित विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- केला खाने के अचूक फायदे
इसके पहले भी पीसीएस अरविन्द पांडे देहरादून , टिहरी जैसे बड़े जिलों में कई बड़े पदों पर कामयाब जिम्मेदारियां निभा चुके हैं जिसके बाद ब्यूरोक्रेसी में लम्बे समय से उनकी बड़ी पोस्टिंग के कयास लगाए जा रहे थे। लिहाज़ा नए साल के पहले फेरबदल में उत्तराखंड सरकार ने अनुभव और काबिलियत को तरजीह देते हुए अरविन्द पांडे को पर्यटक जिले नैनीताल जैसे बड़े और अहम जिले में सीडीओ बनाकर भेजा है।

