पहली बार पंचायत चुनाव की मतदाता सूची ऑनलाइन : राज्य निर्वाचन आयोग इस बार पंचायत चुनाव से पूर्व मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा है। पहली बार प्रत्येक पंचायत तक मतदाता सूची भिजवाकर लोगों को इसे जांचने का अवसर दिया गया हैं दरअसल उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग इसी सप्ताह मतदाता सूची ऑनलाइन जारी करेगा।
यह पहली बार होगा जब पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही, प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची के संशोधन का कार्य भी संपन्न किया गया है, इस संबंध में आयोग के अफसरों के साथ मंगलवार को एनआईसी अफसरों की बैठक हुई, बैठक में पूरी प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय लिया गया।
आयोग के सचिव राहुल गोयल ने बताया कि इस संबंध में एनआईसी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है, उन्होंने कहा कि आगामी दो से तीन दिन में आयोग की वेबसाइट पर मतदाता सूची उपलब्ध करा दी जाएगी, जिससे ग्रामीण मतदाता अपने नाम की जांच ऑनलाइन कर सकेंगे और किसी भूल चूक या कमी की स्थिति में समय रहते सुधार भी किया जा सकता है दूसरी ओर, आयोग ने नौ जिलों में बैलेट पेपर प्रकाशित करा कर भेज दिए हैं, इन जिलों में तय समय पर पंचायत चुनाव कराए जाएंगे, हरिद्वार में फिलहाल चुनाव नहीं होंगे, बाकी तीन जिलों के लिए भी प्रक्रिया चल रही है।