उत्तराखण्ड
Trending

उत्तराखंड में स्मार्ट सिटी में एलिवेटेड रोड का विरोध , सीएम से मिले कांग्रेसी:

"Uttarakhand: Congress protests on elevated road in smart city, meets CM"

प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अतिक्रमण अभियान के चलते कई परिवार सड़कों पर खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं।

प्रतिनिधिमण्डल ने यह भी कहा कि उधमसिंह नगर, देहरादून जनपद के पछुवादून सहित कई जनपदों में पट्टे की जमीन पर वर्षों पूर्व बसे लोगों को भी अतिक्रमण के नाम पर उजाडा जा रहा है।

प्रतिनिधिमण्डल ने यह भी कहा कि देहरादून महानगर में स्मार्ट सिटी के नाम पर चल रहे निर्माण कार्यों के चलते पूरे देहरादून की सड़कें खुदी हुई हैं तथा आये दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है।

देहरादून महानगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है तथा घरों की पेयजल लाईनें जगह-जगह टूटी होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने यह भी कहा कि देहरादून शहर में बसी हुई मलिन बस्तियों में एलिवेटेड सड़कों के निर्माण की योजना बनाई जा रही है जो कि पूर्णतः अव्यवहारिक है इससे बस्तियों में पेयजल तथा पानी की निकासी की समस्या खडी हो सकती है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि उधमसिंह नगर में अतिक्रमण अभियान पर तुरंत रोक लगाई जाय तथा विभिन्न मलिन बस्तियों का नियमितीकरण करने के साथ ही एलिवेटेड रोड का निर्माण रोकने तथा उनमें बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाय साथ ही स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों में प्रगति लाई जाय ताकि जनता को बरसात में असुविधा का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button