आज उनके नेतृत्व में जौनपुर पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर के बाद ढेर कर दिया है।
गौरतलब है कि जौनपुर पुलिस को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश में पुलिस द्वारा 1 लाख का इनामी बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में जौनपुर जनपद के थाना बक्सा के अलीगंज इलाके में घूम रहा है।
इसकी सूचना के बाद जौनपुर पुलिस ने अपने कप्तान अजय पाल शर्मा के निर्देशन में बदमाश की घेराबंदी कर दी।
पुलिस की घेराबंदी देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी थी।
- Advertisement -
जब फायरिंग रुकी तो पुलिस को घायल अवस्था में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 100000 का इनामी बदमाश आनंद गोली लगने से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था।
पुलिस ने तत्काल घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुए आनंद ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश के सतना इलाके में 15 लाख की डकैती डालते हुए हत्या की घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था।
बताया जाता है कि सुभाष यादव गैंग से जुड़ा हुए आनंद ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ आदि जिलों में संगीन घटनाओं को अंजाम दिया था।