अब Whatsapp भेजेगा आपको रिमाइंडर : क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि किसी ने आपको वॉट्सऐप मैसेज किया और आप उसका रिप्लाई करना भूल गए. कई बार हम सोचते हैं कि बस कुछ ही देर में रिप्लाई करेंगे लेकिन बाद में भूल ही जाते हैं. ऐसे में हम यही सोचते हैं कि रिप्लाई न करने पर वो इंसान हमारे बारे में क्या सोचेगा. लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने जा रहा है, जो आपको रिप्लाई करना याद दिलाएगा।
इंडिया में करोड़ों लोग वॉट्सऐप चलाते हैं. वॉट्सऐप का नया फीचर आपको याद दिलाने का काम करेगा कि इंपोर्टेंट पर्सन को रिप्लाई करना है. यह ऐप आपको अनसीन मैसेज और अनसीन स्टेटस अपडेट्स की जानकारी देता है. अब रिप्लाई करने की भी जानकारी वॉट्सऐप के जरिए मिलेगी. आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं।
एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर जारी
वॉट्सऐप के नए फीचर्स और अपडेट्स पर नजर रखने वाले पोर्टल वाबीटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, रिप्लाई रिमाइंडर फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है. यह वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.0.25.29 पर रिलीज हुआ है. इस वर्जन में लोगों को मैसेज या स्टेट्स अपडेट्स भूलने पर नोटिफिकेशन अलर्ट मिलेगा।
ऐसे काम करेगा नया फीचर
यह फीचर वॉट्सऐप के इंटरनल एल्गोरिद्म पर काम करता है. यह इस बात पर नजर रखता है कि आपकी सबसे ज्यादा बातचीत किसके साथ होती है. इस तरह यह फीचर उन लोगों के बारे में नोटिफिकेशन देगा जिनके साथ आप ज्यादा कॉन्टेक्ट में रहते हैं. इसकी लिस्ट में हाल ही में कॉन्टेक्ट किए गए लोगों को तरजीह दी जाएगी।
- Advertisement -
आपको कब मिलेगा ये फीचर?
वॉट्सऐप इस डेटा को लोकली स्टोर करेगा. फिलहाल, यह फीचर केवल बीटा टेस्टर्स यूजर्स के लिए जारी किया गया है. केवल एंड्रॉयड के बीटा टेस्टर्स ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर को सभी लोगों के लिए जारी किया जा सकता है. हालांकि, वॉट्सऐप ने ऑफिशियली इस फीचर को कंफर्म नहीं किया है।