अगर आपका हमसफ़र हसीं हो तो सफर का मज़ा दोगुना हो जाता होगा लेकिन जब वही हमसफ़र हाइवे पर एमर्जेन्सी में आ जाये और टॉयलेट या रेस्टरूम की ज़रूरत पड़ जाये तो मज़ा काफूर हो जाता होगा लेकिन अब नेशनल हाईवे से गुजरने वाले देश के हजारों-लाखों लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए नई पॉलिसी लॉन्च की गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने ‘हमसफर पॉलिसी’ लॉन्च की. इस नीति के तहत हाईवे किनारे अब लोगों को क्लीन टॉयलेट, बेबी केयर रूम्स, व्हीलचेयर, ठहरने जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही पेट्रोल पंप के लिए भी खास निर्देश दिया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर क्लीन टॉयलेट और बेबी केयर रूम जैसी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मंगलवार को हमसफर नीति की शुरुआत की।
हमसफर नीति में नेशनल हाईवे के किनारे स्थित पेट्रोल पंप स्टेशनों पर व्हीलचेयर की सुविधा, ईवी चार्जिंग स्टेशन, पार्किंग स्पेस और ठहरने की सुविधाएं शुरू की जाएंगी. मंत्रालय ने बताया कि यह नीति नेशनल हाईवे का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को सुविधाजनक, सुरक्षित और आनंददायक अनुभव प्रदान करेगी. इसके अलावा यह नीति उद्यमियों को सशक्त बनाएगी, रोजगार पैदा करेगी और सेवा प्रदाताओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाएगी।
नितिन गडकरी ने हमसफर नीति पर कहा कि हमसफर ब्रांड देश के वर्ल्ड क्लास नेटवर्क पर यात्रियों और चालकों के लिए अत्यधिक सुरक्षा और आराम का पर्याय बन जाएगा.और ‘अगर कोई टोल वसूल रहा है तो उसे यात्रियों की सुरक्षा और आराम को भी सुनिश्चित करना होगा.’ उन्होंने नेशनल हाईवे पर हाई क्वालिटी वाली सर्विसेज की जरूरत पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि इस पहल से समाज के हाशिये पर मौजूद स्थानीय तबकों को लाभ होगा उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा है कि कई पेट्रोल पंप पर टॉयलेट बंद रहते हैं. NH के किनारे स्थित पेट्रोल पंप के लिए शौचालय को साफ रखना और सार्वजनिक उपयोग के लिए खुला रखना अनिवार्य है. ऐसा न होने पर पेट्रोल पंप बंद किए जा सकते हैं।
- Advertisement -