जिसके बाद से से विवि में हड़कंप मचा गया है।
विवि के रजिस्ट्रार को किया तलब। ।
विवि में घोटाले को लेकर हो रही जांच में विजिलेंस की टीम ने 20 जुलाई को विवि के रजिस्ट्रार अनूप गक्खड को विजिलेंस मुख्यालय में तलब किया।
जांच अधिकारी इंस्पेक्टर पंकज पोखरियाल ने 19 जुलाई को पत्र भेजकर रजिस्ट्रार को विजिलेंस मुख्यालय में आकर बयान दर्ज करने को कहा है।
जानकारी के मुताबिक पत्र में कहा गया है कि छह जुलाई को मामले से जुड़े आठ बिंदुओं पर डॉक्यूमेंट सहित विजिलेंस मुख्यालय बुलाया गया है।
- Advertisement -
बता दें आयुर्वेद विवि में नियुक्ति, खरीद फरोख्त व निर्माण कार्यों में हुई धांधली के बाद घोटाले की जांच की जा रही है।
अब विवि के रजिस्ट्रार को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है।