देहरादून में कुदरत का कोहराम , लोगों को भारी नुकसान :- देहरादून के मालदेवता गुच्चुपानी और सहस्त्रधारा में देर रात अचानक बारिश के कहर ने तांडव मच दिया . सहस्त्रधारा में बारिश कहर बनकर बरस रही है. बादल फटा तो सिर्फ पानी नहीं बरसा बल्कि ऊपर से आफत भी बरसी. वहीं मालदेवता में सॉन्ग नदी भी अपने उफान पर है. नदी देहरादून मालदेवता और टिहरी जाने वाले रोड को बहाकर ले गई है. वहीं सहस्त्रधारा में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग की टीमें जेसीबी और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ राहत कार्य में जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है की कुछ दुकानें बह गई हैं, हालांकि अब तक किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- भिंडी का पानी पीने के फायदे
ये मंजर देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं इन घरों और लोगों की संपत्तियों को नुकसान हुआ है और जनजीवन प्रभावित है. यही नहीं बहुत सारे संपर्क मार्ग कट गए हैं, नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हांलाकि सीएम धामी पूरे लाव लश्कर से साथ सुबह से ही मोर्चे पर डटे हुए हैं और सभी विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह मुख्यमंत्री से बात की और सारी जानकारी ली. उन्होंने आश्वासन दिया कि हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे
अब ये नज़ारे आपको ये बताने के लिए काफी है की कैसे इन परिवारों के लिए रात भारी पड़ी है और अब इनकी गृहस्थी बर्बाद होकर बिखर गयी है। देहरादून में कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से गुच्चुपानी में दुकानें और होटल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कुदरत ने कोहराम मचा दिया है. सौंग नई ऐसे उफान पर है कि धड़कनें बढ़ रही हैं. मालदेवता में सड़क का एक हिस्सा बह गया है. सहस्त्रधारा में भी भारी नुकसान की खबर है. सोमवार रात कारलीगाढ़ सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई. आसपास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया. इसके बाद सुबह सौंग नदी रौद्र रूप धारण किए हुए बह रही है।


