हरिद्वार
Trending

उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार शासन के आदेशों का पालन करें नगर निगम : संजय चोपड़ा

Street vendors and small traders of Redi Patri organized a meeting and reiterated their just demands from the government administration.

हरिद्वार : फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के मात्र एक संगठन लघु व्यापार एसो. से जुडे संगठनों के प्रतिनिधियों ने देव कुटिया के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया।

बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की संचालन शहर अध्यक्ष सुनील कुकरेती ने किया बैठक के माध्यम से शासन प्रशासन से मांग की उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली 2016 के अनुरूप हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र पूर्व के प्रस्तावित चयनित सभी 15 वेडिंग जोन जिसमें चार वेडिंग जोन विकसित किया जा चुके हैं।

अन्य 11वेडिंग जोन में नगर निगम द्वारा पूर्व के सर्वे के अनुसार 2535 नगर निगम में पंजीकृत सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किए जाने की कार्रवाई को प्रगति दिए जाने के साथ फुटकर ,फ्रूट ,सब्जी फेरी के लघु व्यापारियों को लाइसेंस व विक्रिया प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा बस अड्डा रेलवे स्टेशन न्यू सब्जी मंडी, ज्वालापुर रेलवे रोड, ब्रह्मपुरी, भूपत वाला ,खड़खड़ी, विष्णु घाट ,जोधामल रोड,भीम गोडा, काली मंदिर,न्यू मेडिकल कॉलेज पंतदीप पार्किग, सीसीआर रोडी भेल वाला इत्यादि क्षेत्रों में स्थानीय कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों का सर्वे नगर निगम प्रशासन द्वारा वर्ष 2018 में किया जा चुका है।

लगभग 6 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली 2016. के नियम अनुसार रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित नहीं किया गया है जो की अन्याय पूर्ण है ।

उन्होंने कहा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सबसे ज्यादा रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर लघु व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर लघु व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर राष्ट्रीय पत्र विक्रेता संरक्षण अधिनियम राष्ट्रीय आजीविका मिशन उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार शासन के आदेशों को क्रियान्वित किया जाना न्याय संगत होगा ।

लघु व्यापारियों की बैठक में अपने विचार व्यक्त करते जिला अध्यक्ष राजकुमार,पंडित मनीष शर्मा,कमल शर्मा, नंदकिशोर,नीरज कश्यप, कपिल सिंह, जय सिंह बिष्ट,मोहनलाल, भगवान दास,रणवीर सिंह, लालचंद गुप्ता,विजय कुमार,भोला यादव, सुनील,वीरेंद्र कुमार, दीपक,सचिन राजपूत, ओम प्रकाश कल्याण कामिनी मिश्रा,सीमा देवी,पुष्पा दास,आशा कश्यप, सुमन गुप्ता,मंजू पाल,सुनीता चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button