उत्तराखंड में मॉनसून का कहर :- नमस्कार! आप देख रहे हैं खोजी नारद, बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड में मॉनसून का असर लगातार बना हुआ है। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, आज देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है, वहीं उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चंपावत और पौडी जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज हवाओं, गरज चमक और बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में : – उत्तराखंड में फिर बिगड़ा मौसम
जिलों का हाल, राजधानी देहरादून में मूसलाधार बारिश की आशंका है, जिससे जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है, नैनीताल में भी भारी बारिश का अलर्ट है और यहां का तापमान चौबीस से सत्ताईस डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, हरिद्वार और रीषिकेश में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में : – उत्तराखंड में 79वां स्वतंत्रता दिवस
वहीं उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जैसे पहाडी जिलों में भूस्खलन और नदियों का जलस्तर बढ़ने का खतरा है, आगे का पूर्वानुमान, मौसम विभाग का कहना है कि सोलह अगस्त के बाद भी बारिश का दौर जारी रहेगा, सत्रह अगस्त को बारिश की तीव्रता कुछ कम हो सकती है, लेकिन पूरी तरह राहत नहीं मिलेगी।
आने वाले दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है, इस बार मॉनसून सामान्य से दस से बिस प्रतिशत अधिक बारिश ला सकता है, खासकर देहरादून और हरिद्वार जैसे इलाकों में।

