मोहम्मद शमी ने कहा कि यह किसी सपने के सच होने के जैसा है. भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि लोगों की उम्र पूरी जिंदगी निकल जाती है, लेकिन इस अवार्ड को जीत नहीं पाते।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवार्ड पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, इस तेज गेंदबाज ने कहा कि यह किसी सपने के सच होने के जैसा है।
लोगों की उम्र पूरी जिंदगी निकल जाती है, लेकिन इस अवार्ड को जीत नहीं पाते. मुझे खुशी है कि मेरा नाम अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया हैं।
बताते चलें कि मोहम्मद शमी को 9 जनवरी भारत की राष्ट्रपति अर्जुन अवार्ड से सम्मानित करेंगी. पिछले दिनों युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 की घोषणा की थी।
मोहम्मद शमी के अलावा अलग-अलग खेलों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
पिछले दिनों वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे।
इस भारतीय तेज गेंदबाज ने 7 मैचों में 24 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया।
हालांकि, भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

