क्या आपने कभी सुना है कि कोई पैसे देकर खुद की बेइज्जती करवाता हो. सुनकर अटपटा लगेगा, लेकिन एक महिला ऐसी भी है जिससे अपमानित होने के लिए लोग उसे पैसे देते हैं. ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए लोग कई तरह के काम करते हैं. कुछ लोग तो चंद घंटों में इतना कमा लेते हैं, जितनी किसी की महीने भर की कमाई भी नहीं होती. इस बीच, सोशल मीडिया पर मिस्र की हिजाब ग Mistress Cleopatra की चर्चा जोरों पर है. उनकी कमाई का अजीबोगरीब जरिया जानकर हर कोई दंग रह गया है। लोग सोच में पड़ गए हैं कि ऐसा भी सकता है क्या?
पैसे देकर खुद की बेइज्जती करवाता हो
यूं तो हर कोई दूसरों से सम्मान पाने की भरसक उम्मीद पालता है, लेकिन क्या अपने कभी सुना है कि कोई पैसे देकर खुद की बेइज्जती करवाता हो. सुनकर आपको अटपटा लगेगा, लेकिन एक महिला ऐसी भी है जिससे अपमानित होने के लिए लोग उसे पैसे देते हैं. 32 वर्षीय क्लियोपेट्रा एक डीमेट्रिक्स हैं. मर्द उनसे सरेआम अपमानित होने के लिए उन्हें मुंह मांगे पैसे देने के लिए तैयार खड़े रहते हैं.क्लियोपेट्रा एक पारंपरिक मुस्लिम घराने में पली-बढ़ी हैं, लेकिन डोमेट्रिक्स बनने के बाद वे एक साइट ओनलीफैंस से जुड़ गईं और अब महीने में 84,000 डॉलर (यानी लगभग 70 लाख रुपये) कमा रही हैं. क्लियोपेट्रा का कहना है कि वे हिजाब में मर्दों को खुशी-खुशी अपमानित करती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि डोमेट्रिक्स क्या बला है।
दरअसल, डोमेट्रिक्स वो होती हैं जो रोमांस के वक्त पुरुषों पर अपना हुकुम चलाती हैं. यूं कहें कि डॉमिनेट करती हैं. इस दौरान वे पुरुषों को टॉर्चर भी करती हैं, जिसके लिए मर्द खुशी-खुशी लाखों पैसे लुटाने के लिए भी तैयार बैठे रहते हैं. क्लियोपेट्रा का कहना है कि मर्दों को उनसे जलील होना पसंद है, इससे वे और भी क्रेजी हो जाते हैं. क्लियोपैट्रा ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं, जहां वे अपने फैन्स के बीच अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती हैं. महिला का दावा है कि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उन्हें ढाई लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

