चार धाम यात्रा : केदारनाथ में YMF टीम बनी है यात्रियों के लिए फरिस्ते ऐसे बचा रहे हैं जान देखें
यात्रा मैनेजमेंट फोर्स यानि की YMF जो जो केदारनाथ में तैनात हर कदम पर बाबा केदारनाथ के दर्शन करने श्रद्धालुओं की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है जिसके चलते शनिवार 7 जुलाई को YMF टीम ने बाबा केदार के दर्शन करने आये भक्तों की सुरक्षा में अपनी जान तक जोखिम में लगा रखी है। यह यात्रियों के सहयोग के लिए हर समय तत्पर खड़ी हो रखी है खबर आज सुबह लगभग 9 बजे की है घोड़ा पड़ाऊ गौरीकुंड में पत्थर गीरने से यात्रियों में हड़कम्मप मच गया था। जिसमे की चार पांच लोगो को चोट लगी जैसे खबर वाई एम एफ टीम गौरीकुंड को मिली तो अपनी जान की परवाह न करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे जबकी उस वक्त भी पत्थर पहाड़ी से गिर रहे थे फिर भी अपनी जान की परवाह न करते हुए और चोटिल ब्यक्तियो को तत्काल हॉस्पिटल गौरीकुंड तक रेस्क्यू किया गया जहा उनका प्राथमिक उपचार किया गया.
यदि आप भी चार धाम यात्रा कर रहे हैं और बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ पहुँच रहे हैं तो एक बार इन वीर जवानो को धन्यवादः जरूर करें यह आपके साथ हर मुश्किल घडी में साथ है आपकी यात्रा मंगलमय बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस की तरफ से YMF टीम आपकी सुरक्षा में तत्पर खड़ी है।
यह भी पढ़ें : – 4 धाम यात्रा की कर रहे हैं तैयारी तो चंद्रशिला तुंगनाथ उत्तराखंड जाना न भूलें यहाँ है स्वर्ग से भी सुन्दर
केदारनाथ में यह YMF टीम देवदूत की तरह कार्य कर रही है यात्रा मैनेजमेंट सिस्टम आपकी सहायता है लिए कड़ी मेहनत और अपनी जान जोखिम में लगाकर आपके साथ हर स्थिति में सहायता के लिए तैयार है। आपको बता दूँ उत्तराखंड YMF टीम अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस है जिन्हे स्पेसल ट्रेनिंग के साथ तैयार किया गया है।
यह YMF टीम यानि की यात्रा मैनेजमेंट फॉर्स को आपके लिए कड़ी मेहनत से आपके लिए तैयार किये जाते हैं। जिनको आपकी सुरक्षा के लिए केदारनाथ में मुस्तैद किया गया है।
यह भी पढ़ें :- realme 5 कैमरा वाला मोबाइल और रेडमी मोबाइल 5 कैमरा वाला की कीमत यह है