8 साल से पेशाब वाली रोटियां खिला रही थी नौकरानी : उत्तराखंड में सरकार की सख्ती ,एसओपी और पुलिस की जांच पड़ताल तेज़ हुयी उधर यूपी में योगी सरकार खाने-पीने की चीजों पर थूकने या गंदगी मिलाने जैसी घटनाओं के रोकने के लिए कड़ा कानून लाने जा रही है। वहीं गाजियाबाद में एक नौकरानी की ऐसी घिनौनी करतूत का खुलासा हुआ है, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं। नौकरानी परिवार को मूत्र से आटा गूंथकर रोटी बनाकर खिला रही थी। शक होने पर जब परिवार ने चुपके से किचन में मोबाइल रखकर वीडियो बनाया तो नौकरानी की करतूत देख सभी सदमे में आ गए।
यूपी के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। नौकरानी जिस घर में काम करती थी वह पूरा परिवार धीरे-धीरे बीमार होता जा रहा था। इसकी वजह जानने के लिए मालिक ने घर में कई जगह पर कैमरा लगवा दिए। इस कैमरे से ही उनके घर पर काम करने वाली नौकरानी रीना का घिनौना कृत्य सामने आया। कैमरे में रीना को आटे में पेशाब मिलाते हुए पकड़ा गया। नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जहां पर उसने ऐसा करने की वजह का खुलासा किया है।
क्यों मिलाती थी पेशाब ?
ये मामला थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसाइटी का है। खाने में पेशाब मिलाने की आरोपी रीना को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान रीना ने इस हरकत की वजह का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि पहले तो रीना ने सभी आरोपों से इनकार किया, लेकिन बाद में जब उसे वीडियो दिखाया गया तो उसने जुर्म कुबूल कर लिया। रीना ने कहा कि उसने ये सब मालिक की डांट के चलते किया। उसके मालिक छोटी-छोटी चीजों के लिए हमेशा उसको डांटते थे। उसने ये बदला लेने के लिए किया।
रीना पिछले 8 सालों से इस घर में काम कर रही है। इतने सालों में उसपर परिवार का काफी भरोसा बन गया था। लेकिन पिछले कुछ समय से परिवार के लोग लीवर की दिक्कतों का सामना कर रहे थे। घर वालों ने जब इस समस्या पर ध्यान दिया तो उनका शक नौकरानी पर गया। इसके लिए घर के कई हिस्सों में कैमरे लगा दिए। CCTV देख कर परिवार वालों के होश उड़ गए। जिस बात का उनको डर था वही हुआ, कैमरे में रीना आटे में पेशाब मिलाती दिखी।