सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहते हैं ,वही ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा है कि पीएम मोदी की हालिया मुंबई यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बाबत उन्होंने वार्ता भी की है।
भगत सिंह कोश्यारी ने आगे कहा है कि महाराष्ट्र जैसे संतों, समाज सुधार को और वीरों की महान भूमि का राज्यपाल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी।
प्रदेश की जनता से 3 वर्ष से अधिक समय तक मिले प्यार और स्नेह को मै कभी भुला नहीं पाऊंगा।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को सन 2019 में महाराष्ट्र का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया था, उससे पहले कोशियारी नैनीताल के सांसद भी रह चुके हैं।
- Advertisement -
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री रविशंकर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें यहां का नया राज्यपाल बनाया गया था।
उन्होने अपने ट्वीट में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भविष्य में पढ़ने लिखने और अन्य गतिविधियों में अपना शेष जीवन व्यतीत करने की इच्छा भी व्यक्ति की थी।
उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा प्रधानमंत्री से प्यार और स्नेह मिला है इस संबंध में भी मुझे उनसे ऐसी ही उम्मीद है।