INDIA

भारत में 24 नवंबर को लॉन्च होगी, लैंबॉर्गिनी.

इससे पहले इस एसयूवी को अगस्त में ग्लोबल लेवल पेश किया था।

ग्लोबल लेवल पेश की गई लैंबॉर्गिनी उरुस में नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट और रियर बंपर दिया गया है।

बात इंजन की करें तो उरुस परफॉर्मेंट में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी8 यूनिट इंजन दिया गया है।

यह इंजन 657 Bhp और 850 Nm का टॉर्के जेनरेट कर सकता है।

इसकी स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि केवल 3.3 सेकंड के 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकता है और इसकी टॉप-स्पीड 306 kmph की है।

लॉन्च होने के बाद उरुस का मुकाबला भारत में ऑडी आरएसक्यू8, एस्टन मार्टिन डीबीएक्स 707, पोर्श केयेन टर्बो जीटी और मासेराती लेवांटे ट्रोफियो से होगा।

इसके अलावा हाल ही में अनवील हुई Ferrari Purosangue को भी टक्कर देगी।

Related Articles

Back to top button