जानें कौन हैं IPL की वायरल गर्ल Aaryapriya Bhuyan? : भारत में इन दिनों आईपीएल (IPL 2025) की धूम देखने को मिल रही है. हर दिन अलग-अलग राजस्यों के बीच क्रिकेट के मुबाकले में फैंस का एक्साइटमेंट साफ तौर पर देखा जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी कैमरामैन स्टेडियम में बैठी खूबसूरत महिलाओं को फोकस कर रहे हैं. बीते दिनों महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सीएसके की हार पर एक महिला का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला धोनी के आउट होने पर खासा नाराज हुई और उसने ऐसा एक्सप्रेशन दिया कि वह रातोंरात फेमस हो गई और इंस्टाग्राम पर भी उनके फॉलोवर्स बढ़ने लगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रही इस महिला का नाम आर्याप्रिया भुयान है. इंस्टाग्राम पर दिए गए उनके बायो को देखा जाए तो उन्हें चाय और पॉयट्री पसंद है. आर्याप्रिया भुयान के पहले इंस्टाग्राम पर केवल 16 हजार फॉलोवर्स थे लेकिन धोनी के आउट होने पर उनके दिए रिएक्शन के कारण अब उनके फॉलोवर्स की संख्या काफी बढ़ गई है. अब इंस्टाग्राम पर आर्याप्रिया भुयान के 183K फॉलोवर्स हो गए हैं. बता दें कि आर्याप्रिया भुयान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया है।
जिसमें वह लोगों पर गुस्सा उतारती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट में आर्याप्रिया ने कहा कि उनके नाम से कुछ लोग फेक अकाउंट बना रहे हैं, जिन पर बेहुदा कंटेंट डाला जा रहा है. ऐसे में आर्याप्रिया ने लोगों से उन अकाउंट्स को रिपोर्ट करने की अपील की है. उन्होंने कहा, ‘हेलो एवरीवन, बहुत से अकाउंट्स हैं, जिन पर बिना मतलब का कंटेंट हैं और उन्हें मेरे नाम से पोस्ट किया जा रहा है. मैं आप सभी से उन अकाउंट्स रिपोर्ट करने की अपील करती हूं. मेरा केवल यही अकाउंट है।