हवाई जहाज में पैदा हुए बच्चों को किस देश की ‘नागरिकता’ दी जाती है : सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न अक्सर लोग एक-दूसरे से पूछते हैं. लेकिन हर सवाल का जवाब सभी को नहीं पता होता है. लेकिन जो लोग सारे सवालों का जवाब दे देते हैं, वो अपने दोस्तों के बीच छा जाते हैं. लेकिन कई ऐसे सवाल भी होते हैं, जिनकी जानकारी अच्छे-खासे लोगों को नहीं होती है।
उन प्रश्नों को सुनने के बाद हमारा दिमाग घूम जाता है. प्रश्न सुनकर मन पूछता है, “हमें इस प्रश्न का उत्तर क्यों नहीं पता?” ऐसे में ज्यादातर लोगों को सामान्य ज्ञान की तैयारी करते रहना चाहिए. ये ज्ञान जीवन के किस मोड़ पर काम आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. आज इस रिपोर्ट में हम एक ऐसा सामान्य ज्ञान से जुड़ा प्रश्न लेकर आए हैं, जिसका जवाब देना ज्यादातर लोगों के लिए मुश्किल भरा होगा।
तो हमारा प्रश्न है कि आप विदेश जा रहे हों और हवाई जहाज के अंदर ही बच्चा पैदा हो जाए तो क्या होगा? किस देश के नागरिक कहलाएंगे? कुछ लोग सोच रहे होंगे कि जहां के माता पिता वहीं की नागरिकता. लेकिन हर देश में ऐसा नहीं है।
फिर क्या है सही जवाब? ज्यादातर लोगों को इस बारे में नहीं पता होगा. तो सवाल ये उठता है कि इस मामले में अंतरराष्ट्रीय नियम क्या कहता है?
आखिर प्लेन में जन्मे बच्चों की कैसे तय होती है नागरिकता?
दरअसल, एक महिला के साथ भी ऐसी ही घटना घटी. महिला सात माह की गर्भवती थी. उसके प्रेग्नेंसी की तारीख थोड़ी नजदीक आ रही थी. इस बीच एक दिन वह हवाई जहाज से यात्रा कर रही थी।
प्रेग्नेंट महिला का नाम डेवी ओवेन था. डेवी आइवरी कोस्ट से लंदन जा रही थीं. इस दौरान उनके साथ सिर्फ चार साल की बेटी सफर कर रही थी. पति वहां मौजूद नहीं थे।
उड़ान के दौरान अचानक डेवी ओवन के पेट में दर्द होने लगा और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया. महिला ने कहा कि उसने उचित चिकित्सीय सलाह लेने के बाद ही यह यात्रा की. उनके डॉक्टर ने कह दिया था कि अभी बच्चा पैदा होने की कोई संभावना नहीं. लेकिन इस यात्रा के दौरान अचानक उन्हें प्रसव पीड़ा हुई और उन्होंने विमान में ही बच्चे को जन्म दे दिया।