उत्तरप्रदेश
Trending

जानिए कब होगी संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात!

Mohan Bhagwat's stay in Gorakhpur: Meeting with Chief Minister Yogi Adityanath during a special visit of five days.

उत्तरप्रदेश : आरएसएस (राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ) के सरसंघचालक मोहन भागवत 5 दिन के प्रवास के लिए गोरखपुर आए हैं, यहां उनकी मुलाकात मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से भी होगी।

RSS (राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ) के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर बुधवार को दोपहर 3.30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे।

यहां पर संघ के पदाधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया. इसके बाद वे सीधे गोरखपुर के चिउटहा मानीराम स्थित संघ की शाखा के लिए प्रस्‍थान कर गए. यहां पर उन्‍होंने पदाधिकारियों और स्‍वयंसेवकों से मुलाकात की।

प्रवास के पांचवें दिन वे गोरखपुर से प्रस्‍थान करेंगे. वर्ग के दौरान वे चार प्रांतों के 20 दिनों तक चलने वाले वर्ग में स्‍वयंसेवकों को बौद्धिक ज्ञान भी देंगे।

इस दौरान उनकी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से वर्ग के दौरान होने वाली मुलाकात खास होगी. वर्ग के दौरान संचलन में स्‍वयंसेवकों का अनुशासन देखने को मिलेगा।

गोरखपुर में बुधवार 12 जून को दोपहर आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत के एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पदाधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया।

इसके बाद वे 4.30 बजे के करीब गोरखपुर के मानीराम चिउटहा स्थित एसवीएम (सरस्‍वती विद्या मंदिर) पब्लिक स्‍कूल पहुंचे. यहां पर जलपान के बाद उन्‍होंने पदाधिक‍ारियों और स्‍वयंसेवकों के साथ मुलाकात की।

संघ प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर पहुंचे हैं. वे चार प्रांत कानपुर प्रांत, अवध प्रांत, काशी प्रांत और गोरक्ष प्रांत के ‘कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम’ और ‘संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष विशेष’ में स्‍वयंसेवकों को बौद्धिक ज्ञान देंगे।

12 जून को गोरखपुर पहुंचे मोहन भागवत

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत 12 जून को गोरखपुर पहुंचे हैं. यहां पर वे पांच दिवसीय प्रवास पर आए हैं. उनके गोरखपुर आगमन और संघ के कार्यक्रम के बारे में विस्‍तार से जानकारी को साझा नहीं किया गया है।

लोकसभा चुनाव के बाद उनका पहली बार गोरखपुर आगमन हुआ हैं. गोरखपुर में कार्यकर्ता विकास वर्ग और संघ शिक्षा वर्ग 3 जून को प्रारंभ हुआ है, जो 24 जून तक चलेगा।

इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ 13 और 14 जून में जिस दिन भी गोरखपुर प्रवास पर रहेंगे, वे संघ प्रमुख मोहन भागवत से वर्ग के दौरान ही मुलाकात होगी।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से होगी मुलाकात

लोकसभा चुनाव बीतने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की संघ प्रमुख मोहन भागवत से पहली मुलाकात होगी. यहीं वजह है कि इस मुलाकात को खास माना जा रहा है।

उनकी मुलाकात के दौर किन मुद्दों पर वार्ता होगी. लोकसभा चुनाव और भारत में संघ के विस्‍तार से लेकर अन्‍य देशहित के मुद्दों पर भी फोकस होने पर लोगों की नजर है।

जानें क्या है कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम

गोरखपुर में चल रहे 20 दिवसीय ‘कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम’ और ‘संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष विशेष’ में दिनचर्या क्‍या होती है, इसे ऐसे समझिए. संघ प्रमुख मोहन भागवत के आने के बाद जो शेड्यूल होगा, उसमें सुबह 5 बजे रोज की भांति स्‍वयंसेवक आधे घंटे एकात्‍मता श्रोत जो संस्‍कृत में होता है, उसका पाठ करते हैं।

इसके बाद सुबह 5.30 बजे दो घंटे की शाखा लगती है. शाखा के बाद 7.30 बजे से 8.30 बजे तक जलपान होता है. स्‍नान और जलपान के बाद सुबह 11 बजे से बौद्धिक सत्र प्रारंभ हो जाता है।

ये दो बौद्धिक सत्र एक-एक घंटे के होते हैं. इसके बाद शाम 6 बजे डेढ़ घंटे की शाखा लगती है. शाखा के बाद भोजन और रात्रि विश्राम होता है. इस दौरान 14 जून को शाम 5 से 6 बजे के बीच संचलन का कार्यक्रम होगा।

शाखा में सबसे अधिक खास बात अनुशासन की होती है. संघ प्रमुख की उपस्थिति के अलावा उनकी अनुपस्थिति में चलने वाले ‘कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम’ और ‘संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष विशेष’ में स्‍वयंसेवकों को अनुशासन और नियम का पालन समयबद्ध ढंग से करना होता है।

 

Related Articles

Back to top button