हरिद्वार
Trending

10 माह बीत जाने के उपरांत भी नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति की बैठक आयोजित ना किया जाना अन्याय पूर्ण: संजय चोपड़ा

Small traders of Ready Track took out a procession and demonstrated strongly with their 6-point demands and sent a memorandum to the Municipal Commissioner.

हरिद्वार : रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में तुलसी चौक से इकट्ठा होकर अतिक्रमण के नाम पर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के शोषण व उत्पीड़न के विरोध में नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर जुलूस निकालकर आक्रामक प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों ने नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन प्रभारी सहायक नगर आयुक्त अंकित जोशी, सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद, कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना को संयुक्त रूप से प्रेषित किया।

ज्ञापन में मांग की उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार फेरी समिति की बैठक आयोजित किया जाना बस अड्डा रेलवे स्टेशन, विष्णु घाट, मेला कंट्रोल रूम के आसपास, हर की पौड़ी, भूपतवाला, न्यू सब्जी मंडी ज्वालापुर, मेडिकल कॉलेज जगदीशपुर इत्यादि क्षेत्रों के स्थानीय कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में स्थापित किए जाने के साथ सरकार के निर्देशन में नगर निगम द्वारा विकसित किए गए चार वेंडिंग जोन में बिजली पानी, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे मूलभूत सुविधाएं मूल्य कराने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा 10 महीने भी जाने के उपरांत भी नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति की बैठक नहीं किया जा रहा है जो कि अन्याय पूर्ण है।

जबकि फेरी समिति नियमावली के नियम अनुसार हर महीने फेरी समिति की बैठक. आयोजित करने का प्रावधान है।

उन्होंने कहा की कावड़ मेले की दृष्टि नगर आयुक्त द्वारा फेरी समिति की बैठक आयोजित कर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ दिया जाना न्याय संगत होगा।

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर यदि नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति की बैठक आयोजित नहीं की जाती है तो एक सप्ताह के उपरांत नगर निगम में चरणबद्ध आंदोलन किए जाएंगे।

संजय चोपड़ा ने यह भी कहा वर्ष 2018 के नगर निगम के सर्वे के अनुसार नगर निगम में पांचीकृत (स्ट्रीट वेंडर) लघु व्यापारियों को विक्रिया प्रमाण पत्र के साथ लाइसेंस व परिचय पत्र निर्धारित शुल्क लेकर मुहिया कराए जाने चाहिए ताकि कावड़ मेले के दौरान लाइसेंस धारक लघु व्यापारियों की अलग से पहचान बनाई जा सके।

अपनी 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रेषित करते प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों में राजकुमार एंथोनी, कमल सिंह, सुनील कुकरेती, कमल शर्मा, नंदकिशोर, नीरज कश्यप, विकास सक्सेना, सुमित कुमार, तारक राय, प्रद्युम्न सिंह, नीतीश अग्रवाल, कपिल सिंह, मोनू तोमर, दारा सिंह, सोनू, प्रभात चौधरी, मनीष शर्मा, ओम प्रकाश भाटिया, लालचंद, विजय कुमार, भोला यादव, धर्मपाल, आजम अंसारी, नईम सलमानी, मोहनलाल, श्रीमती पूनम माखन, विजय लक्ष्मी, सुनीता चौहान, रितु अग्निहोत्री, पुष्पा दास, पूनम, आशा देवी, सुमन गुप्ता, कामिनी मिश्रा, सीमा देवी, नम्रता सरकार आदि सहित भारी तादाद में लघु व्यापारी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button