Big Bash League 2025 : चोट ने तोड़ा सपना: अश्विन नहीं खेल पाएंगे बिग बैश लीग, इतिहास रचने से चूके! :- भारत (India ) के दिग्गज ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सबसे मशहूर टी20 लीग, बिग बैश लीग (BBL) से अपना नाम वापस ले लिया है. यह फैसला उन्होंने घुटने की चोट के कारण लिया, जो उन्हें चेन्नई में ट्रेनिंग के दौरान लगी, अश्विन ने सोशल मीडिया पोस्ट (Social media post) के ज़रिए बताया कि वह इस बार बीबीएल सीज़न 15 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उन्होंने लिखा — “चेन्नई में ट्रेनिंग के दौरान मेरे घुटने में चोट लगी, और मुझे रिकवरी की प्रक्रिया से गुजरना होगा।”
इस चोट के कारण अश्विन सिडनी थंडर टीम (Ashwin Sydney Thunder Team) की तरफ से खेलने का मौका गंवा बैठे. अगर वो खेलते, तो वे बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाते — यानी इतिहास रच देते।
अश्विन का भावुक संदेश
अश्विन ने आगे कहा — “मैं इस टीम का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित था. मुझे क्ल्ब, कोच ट्रेंट, और खिलाड़ियों से शानदार रिस्पॉन्स मिला, आप सबने मुझे बिना एक भी गेंद डाले घर जैसा महसूस कराया। उन्होंने ये भी लिखा कि वे अब रिहैब और रिकवरी पर पूरा ध्यान देंगे और सीजन के दूसरे हाफ में अगर हालात ठीक रहे, तो टीम से दोबारा जुड़ सकते हैं।
इंटरनेशनल और IPL से संन्यास
बता दें कि अश्विन ने पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले लिया था. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 — तीनों प्रारूपों को अलविदा कहा।
इस साल की शुरुआत में उन्होंने IPL से भी रिटायरमेंट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से नाता तोड़ लिया था।
फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि अश्विन जल्द फिट होकर फिर से मैदान पर वापसी करें, क्योंकि चाहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या लीग — रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का नाम ही काफी है मैच का रुख बदलने के लिए।

