INDIAUncategorizedखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभाव

ChatGPT को टक्कर देने आ रहा भारत का नया चैटबॉट….

India's 'Hanuman' chatbot is coming to compete with ChatGPT.

चैटजीपीटी और गूगल जेमिनी एआई को टक्कर देने के लिए देसी चैटबॉट हनुमान जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल सीता महालक्ष्मी हेल्थकेयर और IIT बॉम्बे के भारतजीपीटी इकोसिस्टम पर काम कर रहे है।

इस AI टूल की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा। वहीं हनुमान एआई चैटबॉट मार्च में लॉन्च हो सकता है।

बता दें भारतजीपीटी इकोसिस्टम रिसर्च की अगुवाई IIT बॉम्बे के साथ अन्य IIT कर रही है। इस नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी पर डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, SML और रिलायंस जियो साथ मिलकर किया जा रहा है। आइए जानते हैहनुमान एआई चैटबॉट के बारें में।

यह एक भारतीय लार्ज लैंग्वेज मॉडल है, जिसे 22 भारतीय भाषाओं में ट्रेनिंग दिया गया है। इसे IIT बॉम्बे और सीता महालक्ष्मी हेल्थकेयर (SML ने साथ मिलकर पेश किया है।

जो भारतजीपीटी इकोसिस्टम पर काम करता है। इसके फाउंडेशनल लैंग्वेज मॉडल में अलग-अलग साइज के 40 बिलियन पैरामीटर तक तैयार किए गए हैं।

इसके पहले चार सीरीज 1.5 बिलियन, 7 बिलियन, 13 बिलियन और 40 बिलियन पैरामीटर को अगले महीने रिलीज किया जाएगा और यह ओपन सोर्स होगा।

हनुमान फिलहाल हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी समेत 11 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। लेकिन आने वाले दिनों में यह 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा।

हनुमान के पास मल्टीमॉडल AI क्षमता है, जो टेक्स्ट-टू-टेक्सट, टेक्स्ट-टू-स्पीच, टेक्स्ट-टू-वीडियो में कॉन्टेंट को कन्वर्ट कर सकता है।

क्या है भारतजीपीटी.?

भारतजीपीटी इकोसिस्टम एक रिसर्च कोंसोर्टियम है, जिसकी अगुवाई IIT बॉम्बे समेत अन्य IIT कर रही है। इस इकोसिस्टम को भारत सरकार की डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, SML और रिलायंस जियो बैक कर रहे हैं।

यह जेनरेटिव एआई टूल कई मायनों में OpenAI के ChatGPT और Sora AI टूल को टक्कर देने वाला है। आपको बात दें कि आने वाले दिनों में इस एआई टूल का इस्तेमाल हेल्थकेयर, मोबाइल ऐप, एंटरप्राइज आदि में किया जा सकता है।

AI Chatbot Hanuman क्या कर सकता है.

AI मॉडल ने अपने काम करने की तरीके की एक झलक पेश की है। इसमें एक बाइक मैकेनिक को तमिल में सवाल पूछते हुए दिखाया गया है।

जबकि एक बैंकर को हिंदी ने बातचीत करते हुए दिखाया गया है। एक डेवलपर को AI मॉडल की मदद से कंप्यूटर कोड को लिखते हुए दिखाया गया है। जो देखने में बड़ा ही दिलचस्प लग रहा है।

AI Chatbot Hanuman क्या है पूरा मामला

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलाइंस इंडस्ट्रीज (AI Chatbot Hanuman) के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी नया प्लान लेकर आ रहे हैं।

मुकेश अंबानी की कंपनी भारत में हर बिजनेस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। इसमें से एक कंपनी Jio टेक्नोलॉजी, जिसपर उसकी धाक जमी हुई है।

पिछले कुछ सालों में Jio ने बहुत सारे प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। यही वजह है कि इसकी मार्केट में एक अलग पहचान भी है और ये सभी काफी कम कीमत में उपलब्ध भी हैं।

दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है। रिलाइंस जियो भी इसमें दस्तक देने की तैयारी कर रही है।

मुकेश अंबानी के बेटे और रिलाइंस जियो के चेयरमैन ने इसकी घोषणा भी कर दी है और कंपनी IIT Bombay के साथ मिलकर इस पर काम भी कर रही है। इसे Bharat GPT का नाम दिया जाएगा।

दूसरे AI मॉडल भी किए जा रहे डेवलप

BharatGPT और हनुमान चैटबॉट के साथ ही देश में और भी कई दूसरे AI मॉडल डेवलप किए जा रहे हैं। Krutrim और Sarvam जैसी कंपनियां भी AI मॉडल बनाने में लगी हुई है।

इन मॉडल्स के समय पर लॉन्च होते ही Open AI और Gemini AI पर भारतीय यूजर्स की निर्भरता खत्म हो सकती है।

Jio ब्रेन पर भी हो रहा काम

आपको जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि कंपनी जियो ब्रेन पर भी काम कर रही है, जो लगभग 45 करोड़ कस्टमर्स के नेटवर्क पर AI इस्तेमाल करने के लिए एक प्लेटफॉर्म है।

दो महीने पहले जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया था कि कंपनी टेलीविजन के लिए जियो अपना ऑपरेटिंग सिस्टम भी लाने का प्लान बना रही है।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button