IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया लगातार छठी बार बना विश्व चैंपियन, भारत का फिर से टूटा सपना
Australia vs India, World Cup 2023, Travis Head, Australia's sixth world champion

IND VS AUS WORLD CUP : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से करारी हार देकर 140 करोड़ भारतीयों का दिल तोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकटों से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया।
ट्रैविस हेड के शानदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 2003 वर्ल्ड कप की तरह एक बार फिर से भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया।
इस बार भारतीय टीम के पास 2003 का बदला 2023 में लेने का अच्छा मौका था लेकिन यह मौका भी टीम इंडिया के हाथ से निकल गया।
अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से करारी हार दी।
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग की लेकिन बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया और एक के बाद एक बल्लेबाज़ धराशाही हो गए और सिर्फ 240 रनों पर पूरी भारतीय टीम ढ़ेर हो गई।
इसके बाद ट्रेवल्स हेड ने शानदार तरीके से शतक जमा कर भारत की हार की कहानी लिखी।
हेड ने सिर्फ 120 गेंद में 133 रनों की पारी खेली जबकि मार्नस लाबुशेन ने भी 58 रनों की नाबाद पारी खेली।
ऑस्ट्रेलियाने छठी बार वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया जबकि भारत अपना तीसरा खिताब जीतने से चूक गया।