उत्तराखण्डतत्काल प्रभावदेहरादूनभांडा फोड़
Trending

'आयकर विभाग ने तीन बिल्डरों के ठिकानों पर छापे मारे, करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप'

'Income Tax Department's action, raids on the premises of three builders in Dehradun and Rishikesh'

देहरादून, ऋषिकेश: वित्तीय गड़बड़ी और टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग ने देहरादून और ऋषिकेश में तीन बिल्डर के ठिकानों पर छापे मारे।

इन बिल्डर ने करोड़ों रुपये का टैक्स चोरी किया है, एसएस कंस्ट्रक्शन के ऋषिकेश श्यामपुर स्थित कार्यालय पर टीम कार्रवाई में जुटी है।

इसकी एक शाखा देहरादून में भी है। पूरे दिन टीम ने यहां दस्तावेज खंगाले। आयकर विभाग की टीम रात नौ बजे तक इनके ठिकानों पर मौजूद थीं।

सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई आज (शनिवार)  को भी जारी है। आयकर विभाग ने कई दस्तावेज इन ठिकानों से बरामद किए हैं। इस कार्रवाई के बाद अन्य बिल्डर में भी चर्चाएं जोर पकड़ गई हैं।

तीनों बिल्डर देहरादून से ही संबंधित हैं, इनमें से एक का दफ्तर ऋषिकेश में भी है। कार्रवाई आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कानपुर के निर्देश पर की गई है।

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, देहरादून में प्रधान आयकर आयुक्त राम मोहन तिवारी और अपर आयकर आयुक्त अमर सिंह राणा छापे की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

इस टीम ने देहरादून में एसएस कंस्ट्रक्शन, स्टोन फील्ड कंस्ट्रक्शन और भारत कंस्ट्रक्शन के दफ्तरों और संचालकों के घरों में छापे मारे।

इनमें से एसएस कंस्ट्रक्शन के ऋषिकेश स्थित दफ्तर में भी कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि तीनों फर्म का आपस में ताल्लुक है। टीम शुक्रवार को पुलिस बल को लेकर भारत कंस्ट्रक्शन के पाम सिटी स्थित ऑफिस में पहुंची थी।

आगामी दिनों में इस मामले में और भी बड़ी खुलासे होने की संभावना है। आयकर विभाग की टीमें इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच जारी हैं।

आयकर विभाग की तरफ से इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करने का वादा किया गया है। इस घटना ने देहरादून और उत्तराखंड के वित्तीय समुदाय में सनसनी मचा दी हैं।

देहरादून में आयकर विभाग ने तीन बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी की और इन बिल्डरों पर करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप हैं । आयकर विभाग ने जारी किया बयान, सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button