उत्तराखण्डतत्काल प्रभावदेहरादून
Trending

'राजधानी देहरादून समेत सभी थानों और कोतवाली के बदले गए प्रभारी'

Important transfer at police station level: Many faces changed in Uttarakhand Police

देहरादून : अजय सिंह ने जिले में तैनाती के करीब दो महीने बाद थानास्तर पर पहला बड़ा फेरबदल, इस दौरान कुछ प्रभारियों से चार्ज छिना तो कुछ के थाने बदल दिए गए हैं। बिंदाल चौकी इंचार्ज शैंकी कुमार को सेलाकुई थाने की कमान दी गई है।

एसएसपी अजय सिंह ने रविवार सुबह तबादला सूची जारी की। शहर कोतवाली क्षेत्र में डकैती के बाद कोतवाल राकेश गुसाईं को यहां से हटाकर डालनवाला थाने का चार्ज दिया है।

इंस्पेक्टर डालनवाला राजेश साह को शहर कोतवाली का चार्ज मिला है। रायवाला थाने के इंचार्ज होशियार सिंह पंखोली को डोईवाला कोतवाली की कमान दी गई है।

डोईवाला कोतवाल देवेंद्र चौहान को रायवाला थाने का चार्ज मिला है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह को विकासनगर का कोतवाल बनाया गया है।

विकासनगर कोतवाल संजय कुमार पटेलनगर कोतवाली के इंचार्ज बने हैं। मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट को ऋषिकेश कोतवाली का चार्ज मिला है। ऋषिकेश कोतवाल केआर पाण्डेय को शिकायत प्रकोष्ठ में भेजा गया है।

महिला हेल्पलाइन इंचार्ज गिरीश चंद्र शर्मा को कैंट कोतवाली की कमान दी गई है। कैंट कोतवाल सम्पूर्णानंद गैरोला को महिला हेल्पलाइन इंचार्ज बनाया गया है।

एसएसपी के पेशगार मनोज असवाल मसूरी के नए कोतवाल होंगे। वहीं शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र भट्ट एसएसपी के नए पेशगार होंगे।

एसओ कालसी रविंद्र सिंह नेगी को साइबर सेल भेजा गया है। साइबर सेल से दरोगा वैभव गुप्ता को कालसी का एसओ बनाया है।

एसओ सेलाकुई मोहन सिंह नेहरू कॉलोनी थाने के नए इंचार्ज होंगे। नेहरू कॉलोनी थाना संभाल रहे दरोगा लोकेंद्र बहुगुणा को एसओजी सिटी शाखा में भेजा गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button