जहां एक तरफ इस समय योगी सरकार द्वारा दबंगो,भू माफियाओं पर बुलडोजर चलाने की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में दबंग भू माफिया द्वारा खातेदार को अपनी जमीन ही कब्जा नहीं करने दिया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला परसपुर ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम जरौली (चरौंहा पूरे शुक्ल) का है।
यहां के निवासी राजमणि शुक्ल व केशमणि शुक्ल पुत्र दयाराम शुक्ल की जमीन गाटा संख्या 166 जो कि संक्रमणीय भूमिधरी है उस पर दबंगों द्वारा कब्ज़ा नहीं करने दिया जा रहा है।
पीड़ित राजमणि शुक्ल का कहना है कि 31/01/1990 में ग्राम जरौली गाटा संख्या 165 में आठ लोगों को आवासीय पट्टा दिया गया था।
- Advertisement -
जिसमें से कुछ पट्टेदारों ने अपनी जमीन को गीता पत्नी राकेश सिंह,विनीता पत्नी चंद्रशेखर सिंह व जगत नंदिनी पत्नी बृजमोहन वर्मा को 99 वर्षीय एग्रीमेंट कर दिया था।
जबकि नियमानुसार सरकारी आवासीय पट्टे में यदि तीन वर्ष तक निर्माण न किया जाए तो वह स्वतः निरस्त हो जाता है।
हालांकि 28/12/2016 को अपर जिलाधिकारी गोण्डा द्वारा वह पट्टा निरस्त कर दिया गया था।
अब पीछे बगल से ही सटी हुई गाटा संख्या 166 की जमीन पीड़ित राजमणि की है, जिसे दबंग राकेश सिंह व चन्द्रशेखर सिंह जबरन लेना चाहते हैं।
पीड़ित राजमणि जब भी वहां कुछ करने को जाता है तो विपक्षी पीड़ित को मारने पीटने को आमादा हो जाते हैं।
इस संदर्भ में पीड़ित ने कई उच्चाधिकारियों समेत सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित का कहना है कि अगर हमको न्याय न मिला तो हम आत्महत्या कर लेंगे न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी।
पीड़ित ने बताया कि विपक्षी दबंग व बदमाश व्यक्ति है इसलिए हमें न्याय नहीं मिल पाता है।
वहीं पीड़ित राजमणि ने कहा कि बाबा के सरकार में जिस प्रकार भू माफियाओं पर बुलडोजर चलवाकर धराशाई किया जा रहा है।
उसी तरह एक दिन इन भू माफियाओं को भी धराशाई किया जाएगा।
सरकार के घर देर है अंधेर नहीं है,हमको बाबा के शासन प्रशासन पर पूरा भरोसा है कि हमको जल्दी न्याय मिलेगा।