इस मामले में सक्रिय हुई पुलिस बताए जा रहे दुकानदार की शॉप पर पहुंची और मामले की छानबीन की।
हलवाई ने फुटेज अपने यहां का नहीं होना बताते हुए इसे दुकानदार को बदनाम करने की साजिश करार दिया है।
स्टील के टब में भरे आलू पैर से धोने का एक फुटेज तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे महानगर के घंटाघर स्थित कुमार स्वीट्स का होना बताते हुए इधर से उधर शेयर किया जा रहा है।
वायरल हो रहे फुटेज में एक स्टील के टब में भारी मात्रा में आलू भरे हुए हैं जिन्हें समोसे में भरने के लिए एक कारीगर उन्हें पैर से रगड़ रगड़ कर साफ कर रहा है।
- Advertisement -
यह मामला वायरल होते ही सक्रिय हुई पुलिस सोमवार की देर रात संबंधित स्वीट्स शॉप पर पहुंची और दुकानदार से पूछताछ की।
हलवाई ने बताया है कि वायरल हो रही फुटेज उसकी दुकान का नहीं है और पैरों से आलू दो रहा युवक भी कभी उसकी दुकान पर नहीं रहा है।
हलवाई ने वायरल हो रही फुटेज को उसकी दुकान का बताने पर आरोप लगाया है कि उसे बदनाम करने की कोशिशें की जा रही है।
फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में लगी हुई है कि वायरल हो रही फुटेज आखिर किस दुकान का है।