देहरादून : उत्तराखंड जैन समाज ( रजिस्टर्ड) की कार्यकारिणी की एक बैठक आज महामंत्री श्री लोकेश जैन के आवास रेसकोर्स पर आयोजित की गई ।
सभा की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुखमाल चंद जैन ने की। सभा का संचालन महामंत्री लोकेश जैन ने किया । सभा में समाज के हित और उत्थान के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
जिसमे प्रमुख विषय प्रदेश में आंध्र प्रदेश एवम राजस्थान की तरह जैन कल्याण बोर्ड के गठन की मांग सरकार से करने का रहा।
सभी शहरो कस्बों में जैन समाज की इकाई का गठन करना,सभी जैन आमनाओ के धर्म स्थलों की सूची बनाना एवम उनका संवर्धन करना, जैन समाज के आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को सहायता प्रदान करना,समाज के सभी लोगों की आर्थिक स्थिति सुधार करने के कारकों पर विचार करना प्रमुख मुद्दे उठाए गए।
- Advertisement -
इन सब उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंघल को प्रदेश मॉडरेटर का दायित्व दिया गया।
कोर कमेटी की बैठक यथा संभव प्रतिमाह होगी जिसमें गत मास में की गई कार्यवाही प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
सभा में रुद्रपुर से पधारे लाला अमरनाथ जैन, श्री एस के जैन ,एम के जैन, एड० सुनील जैन, डॉ०रोहित जैन, सुकुमारचंद जैन, गोपाल सिंधल, अमल जैन ने अपने विचार व्यक्त किए।