PushkarSinghDhami : 11 करोड़ में रोकेंगे मानव-वन्य जीव संघर्ष ! :- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने विभिन्न जनपदों की सिंचाई परियोजनाओं, सड़कों के चौड़ीकरण और मानव-वन्य जीव संघर्ष को कम करने के प्रयासों में तेजी लाने के साथ ही आपदा की दृष्टि से संवेदनशील जनपदों में संचार सुविधाओं के विकास आदि के लिए कुल 160.54 करोड़ रुपये का अनुमोदन किया है।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- खाली पेट पपीता खाने के फायदे
सीएम ने नाबार्ड वित्त पोषण से सम्बन्धित विभिन्न जनपदों के अन्तर्गत सिंचाई विभाग की विभिन्न 16 योजनाओं की लागत 53.68 करोड़ की योजना स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन किया है. मुख्यमंत्री द्वारा जनपद ऊधमसिंह नगर की किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगला-किच्छा मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-44) के किमी 4.850 से किमी 12.600 तक के हिस्से को डबल लेन से फोर लेन में बदलने की योजना के लिए 80.63 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
सीएम ने मानव-वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम के लिए वन प्रभागों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने और अन्य सम्बन्धित क्रियाकलापों के लिए तात्कालिक रूप से 11 करोड़ की योजना SDRF से स्वीकृत किये जाने के साथ ही आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील 05 जनपदों (पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और बागेश्वर) में पुलिस संचार नेटवर्क को उच्चीकृत किये जाने के लिए 15.23 करोड़ की योजना SDRF से स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है ।

