YouTube पर मुफ्त में ऐसे बढ़ाएं Subscribers : अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं और यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं लेकिन आपके सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। शुरुआत में हर कंटेंट क्रिएटर को इस परेशानी से गुजरना पड़ता है। धीरे-धीरे सबसक्राइबर बढ़ जाते हैं। यदि आपको वीडियो बनाते हुए काफी समय हो गया है और फिर भी आपके सबसक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं तो चिंत न करें आप बिना पैसा खर्च किए, बिना पेड प्रमोशन के अपने चैनल के कुछ सिंपल ट्रिक्स को फॉलो करके अपने चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- भिंडी का पानी पीने के फायदे
सर्चिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाएं
यदि आप ऐसे वीडियो बना रहे हैं जिन्हें कोई सर्च नहीं कर रहा या जिन टॉपिक्स का सर्च वॉल्यूम कम है, तो व्यूज़ कैसे आएंगे? इसलिए हमेशा वही टॉपिक्स चुनें जिसे लोग यूट्यूब या गूगल पर सर्च करते हैं। इसके लिए आप Google Trends या YouTube Search Suggestion का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स मिल जाएंगे।
कैची थंबनेल और टाइटल बनाए
यूट्यूब यूज़र्स को सबसे पहले आपके वीडियो का थंबनेल और टाइटल ही देखता है। टाइटल हमेशा कैची और अट्रैक्टिव हो। ऐसा जो सवाल खड़े कर सके या यूज़र्स को चौंका दे। थंबनेल में चेहरे के एक्सप्रेशन और बोल्ड टेक्स्ट का इस्तेमाल करें।
वीडियो की शुरुआत बनाएं दमदार
पहले 10 सेकंड में ही व्युअर को वीडियो का डिस्क्रिप्शन दें। अगर वीडियो की ओपनिंग बोरिंग होगी, तो व्युअर वीडियो स्किप कर देगा जिससे वॉच टाइम कम हो जाएगा।
यह भी पढ़ें :- सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
Call to Action जरूर दें
व्युअर से सब्सक्राइब करने की अपील करें। यह अपील वीडियो के बीच या वीडियो खत्म होने पर जरूर होनी चाहिए। बात करने का अंदाज़ ऐसा रखें जैसे आप अपने दोस्त से बात कर रहे हैं।
रेगुलर कंटेंट पोस्ट करें
सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए Consistency सबसे ज्यादा जरूरी चीज है। यदि आप लंबे समय तक वीडियो नहीं डालेंगे, तो ऑडियंस आपको भूल जाएगी।
हफ्ते में कम से कम 2 वीडियो पोस्ट करें और एक फिक्स टाइम तय करें (जैसे हर गुरूवार और शनिवार शाम 7 बजे)। इससे आपकी ऑडियंस एक पैटर्न फॉलो कर पाएगी।

