पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी बहू ऐश्वर्या के बीच सुलह की उम्मीद बढ़ी है. पटना हाइकोर्ट ने दोनों के रिश्ता को बचाने की आखिरी पहल की है. कोर्ट ने दोनों को सुलह पर बातचीत के लिए एक और मौका दिया है. मंगलवार को पटना हाई कोर्ट में दोनों की काउंसलिंग के बाद यह आखिरी मौका दिया गया है. 12 मई, 2018 को दोनों की शादी हुई थी. पटना के फैमिली कोर्ट में तलाक लेने के लिए आवेदन दे दिया था.
ससुराल में रहने के लिए तैयार है ऐश्वर्य
बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट में काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों के बीच सुलह की उम्मीद कायम रही, इसलिए दोनों को एक और मौका देने का फैसला लिया गया है. बताया जाता है कि कोर्ट में लालू की बड़ी बहू ऐश्वर्या ने साफ शब्दों में कहा कि वो अपने ससुराल में रहने के लिए तैयार हैं. ऐश्वर्या ने काउंसलिंग के दौरान यह कहा है कि उन्हें पति और ससुराल के साथ रहने में कोई परेशानी नहीं है.
तेज प्रताप अब भी राजी नहीं
ऐश्वर्या के इस बयान से पहले लालू के बेटे तेजप्रताप ने ऐश्वर्या के साथ रहने के सवाल को सिरे से खारिज कर दिया था. तेज प्रताप ने कहा था कि मुझे ऐश्वर्या के साथ नहीं रहना है. ऐश्वर्या के बयान बाद बनी नयी परिस्थति में सुलह के नये रास्ते खुल सकते हैं, ऐसे में कोर्ट ने दोनों को एक बार फिर से मिलने और बात करने को कहा है.
कोर्ट ने दिया एक और मौका
इस संबंध में अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह ने बताया कि कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात विस्तार पूर्वक सुनी है. कोर्ट ने दोनों पक्षों से कहा है कि किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले हम चाहते हैं कि आप लोग अपने-अपने वकीलों के साथ बैठकर कोई आपसी सहमति का रास्ता निकालें. रिश्तों को टूटने के बचाने के लिए आप दोनों को बातचीत का एक और मौका दिया जा रहा है.
- Advertisement -
अब जू में मिलेगा दोनों परिवार
तेजप्रताप और ऐश्वर्या का रिश्ता बचाये जाने को लेकर अब अगली पहल 4 जुलाई को होगी. पटना जू के गेस्ट हाउस में 6 बजे दोनों आपसी सहमति से सेटलमेंट का प्रयास करेंगे. 4 जुलाई को शाम 6 बजे पटना जू में जो सेटलमेंट मीटिंग होगी. इस दौरान ऐश्वर्या और तेजप्रताप तो मौजूद रहेंगे ही, इनके साथ चंद्रिका राय और राबड़ी देवी की मौजूदगी भी होगी. यही पर सेटलमेंट का अंतिम प्रयास होगा.
45 मिनट की काउंसिलिंग के बाद दोनों साथ निकले
हाईकोर्ट में भी ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका राय के साथ पहुंची थी, जबकि तेजप्रताप अपनी मां राबड़ी देवी के साथ कोर्ट गये थे. मंगलवार को हाईकोर्ट में करीब 45 मिनट की काउंसिलिंग के बाद तेजप्रताप और ऐशवर्या दोनों एक साथ कोर्ट से बाहर आये, लेकिन मीडिया से बचते हुए दिखे. मीडिया से कोई बातचीत किये बिना दोनों अपनी अपनी अलग कार में सवार होकर चले गये.