उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही | मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक जारी किया अलर्ट :- उत्तराखंड पर एक बार फिर आसमान से आफत बरस रही है, देहरादून, बागेश्वर, ऋषिकेश , हरिद्वार, कहीं पानी पानी तो कहीं तबाही के मंजर, मौसम विभाग ने बीस सितंबर तक पूरे राज्य के लिए अलर्ट जारी किया है, आने वाले दिन और भी भारी पड सकते हैं, बारिश का पैटर्न, आज, यानी 17 सितंबर को देहरादून और बागेश्वर में भारी बारिश के आसार हैं।
बड़ी अपडेट एक क्लिक में :- दून में कुदरत का कोहराम , लोगों को भारी नुकसान
बाकी जिलों में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, 18 , 19 और 20 सितंबर तक बारिश का यही सिलसिला जारी रहेगा, मौसम विभाग ने कहा है कि 21 सितंबर के बाद मानसून कमजोर पड सकता है, भूस्खलन और सडकें बंद, संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टानें गिरने की घटनाएं बढ़ सकती हैं, कई लिंक रोड और नेशनल हाईवे बाधित होने की संभावना है।
लोगों से अपील की गई है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकलें, चारधाम यात्रियों से खास तौर पर कहा गया है, पहले मौसम देखें, फिर यात्रा करें, नदी नाले उफान पर, लगातार बारिश के कारण नदियों और नालों में जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है, इनके किनारों पर कटान होने की भी संभावना है।
बड़ी अपडेट एक क्लिक में :- देहरादून में कुदरत का कोहराम , सहस्त्रधारा में फटा बादल
जो लोग इन इलाकों में रहते हैं, कृपया सावधानी बरतें और अलर्ट रहें, कभी भी हालात खराब हो सकते हैं, बीते दो दिन की तबाही, 15 और 16 सितंबर को उत्तराखंड में भारी तबाही देखने को मिली, देहरादून की टौंस नदी में कई मजदूर बह गए, अब तक 8 शव बरामद हो चुके हैं, और चार लोग अब भी लापता हैं।
सहस्त्रधारा के ऊपरी इलाकों से आई तबाही ने कार्लीगाड और मजयाडा गांव को तबाह कर दिया, सरकारी कार्रवाई और अलर्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा नियंत्रण केंद्र पहुंचकर हालात की समीक्षा की, SDR F, जिला प्रशासन और अन्य एजेंसियों को तेज और चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं, राहत और बचाव का काम लगातार जारी है, फिलहाल उत्तराखंड के कई हिस्से संकट के दौर से गुजर रहे हैं, अगर आप वहां हैं या आपके जानने वाले वहां हैं, तो उन्हें सतर्क रहने और मौसम अपडेट फॉलो करने की सलाह जरूर दें, प्रकृति से न टकराएं, उससे सीखें।

