देहरादून
Trending

आज इन जिलों में जारी है भारी बारिश का अलर्ट

Uttarakhand heavy rain alert, vigilance increased in hilly areas.

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग ने बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही नैनीताल, चमोली और पिथौरागढ़ में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश के कुछ जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए है। रविवार और सोमवार को बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन मंगलवार से फिर मॉनसून एक्टिव नजर आ रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज प्रदेश के पहाड़ी जिलों पिथौरागढ़, नैनीताल और चमोली में भारी बारिश के आसार बने हुए है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य शेष जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

इसके बाद आगे आने वाले दिनों में राज्य का मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि 23 और 24 सितंबर को हल्की-फुल्की बूंदाबांदी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके बाद मौसम साफ रहेगा।  निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी बंगाल में निम्न दबाव का क्षेत्र आगे की ओर मूव कर रहा है। इसकी वजह से प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अंदेशा है। इसके अलावा कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकतर जिलों में भी बारिश की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। हालांकि बागेश्वर में इस दौरान ऑरेंज अलर्ट रहेगा।

Related Articles

Back to top button