उत्तराखंड में फिर भारी बारिश का अलर्ट :- उत्तराखंड में मानसून अभी थमा नहीं है, आज 8 सितंबर, सोमवार को भी राज्यभर में बारिश का दौर जारी रहेगा, मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है, और खासतौर पर गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, कहां कहां हो सकती है भारी बारिश, गढ़वाल मंडल में देहरादून और पौडी गढ़वाल जिलों में कहीं कहीं तेज से बहुत तेज बारिश होने के आसार हैं, वहीं कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और नैनीताल जिलों में बिजली की चमक और गर्जना के साथ भारी वर्षा हो सकती है, बाकी जिलों में भी बारिश की तीव्रता बनी रहेगी।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- धारी देवी मंदिर पर फिर मंडरा रहा खतरा
कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बारिश के दौर देखे जा सकते हैं, 11 सितंबर तक जारी रहेगा यही हाल, मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का यह सिलसिला केवल आज ही नहीं, बल्कि 9, 10 और 11 सितंबर को भी जारी रहेगा, इन तीन दिनों में भी येलो अलर्ट बना रहेगा और बारिश की तीव्रता कम होने के आसार नहीं हैं।
बडे शहरों का तापमान कैसा है, देहरादून अधिकतम अट्ठाईस डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तेईस डिग्री सेल्सियस, हरिद्वार, अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस, रुद्रपुर और काशीपुर, अधिकतम बत्तीस डिग्री सेल्सियस , न्यूनतम 260डिग्री सेल्सियस, हल्द्वानी, अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस , इन तापमानों से साफ है कि बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- कुलगाम में सुबह-सुबह मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
लेकिन लगातार बारिश के कारण ट्रैवल और डेली लाइफ पर असर पडा है, आपदा का खतरा अभी भी बना हुआ है, इस बार मानसून ने उत्तराखंड में भारी तबाही मचाई है, धराली, पौडी गढ़वाल, थराली और बागेश्वर जैसे इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में यमुना नदी पर बनी झील भी संकट का कारण बनी हुई है, मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज न करें, जरूरी ना हो तो यात्रा टालें, और अगर पहाडी इलाकों में हैं तो भूस्खलन संभावित स्थानों से दूर रहें।

