उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार :- नमस्कार आप देख रहे हैं खोजी नारद, उत्तराखंड इस समय मानसून की सबसे भीषण मार झेल रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक हर ओर बारिश का कहर टूट पडा है। एक ओर जहां पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, टिहरी, पौडी, चमोली और रुद्रप्रयाग भारी बारिश और भूस्खलन की मार से बेहाल हैं, वहीं दूसरी ओर मैदानों में देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जैसे इलाकों में जलजमाव और बाढ जैसे हालात बन गए हैं।
मौसम विभाग की मानें तो स्थिति अभी और बिगड सकती है। देहरादून, पौडी, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में आज भी भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी गरज के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है। राज्यभर में अगले तीन दिनों तक यलो अलर्ट घोषित किया गया है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- Harsil में सेना कैंप भी चपेट में कई जवान लापता
बात अगर देहरादून की करें तो पिछले चौबीस घंटे में हुई मूसलाधार बारिश ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड दिए हैं। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है और सडकों पर जलभराव के कारण यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ है। उधर, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में भी नदी नाले उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में खतरा मंडरा रहा है।
पर्वतीय इलाकों की बात करें तो पौडी में बादल फटने की घटना से भारी तबाही मची है। कई घरों और खेतों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी में भी भूस्खलन और लगातार बारिश के कारण रास्ते बंद हो गए हैं। कुमाऊं क्षेत्र में भी हालात चिंताजनक हैं, खासतौर पर मैदानी इलाकों में बाढ जैसी स्थिति बन गई है।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- India vs Trump: अमेरिका खुद रूस से व्यापार कर रहा, फिर भारत पर क्यों निशाना?
प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्यों के लिए टीमें अलर्ट मोड में हैं। SDRF और स्थानीय पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्कूलों को भी कुछ जिलों में एहतियातन बंद रखा गया है।
फिलहाल, उत्तराखंडवासियों से अपील की गई है कि वो बेवजह बाहर न निकलें, नदी नालों के पास जाने से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

