इस घटना से पूरे फयाटनौला क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी है।
जिसके बाद वन विभाग की टीम फयाटनौला पहुंच गई है।
ग्रामीणों के मुताबिक, फयाटनौला गांव का युवक जगदीश चंद्र असनोड़ा पुत्र बिशन दत्त असनोड़ा गांव में अकेला ही रहता था।
- Advertisement -
बीती सोमवार की शाम वो घर से करीब तीन किलोमीटर ऊपर स्थित बाजार से सामान खरीद कर वापस लौट रहा था।
तभी शाम करीब 7.30 बजे उस पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया।
बारिश के कारण रेस्क्यू में आ रही है दिक्कत: वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि गुलदार ने एक शख्स को निवाला बनाया है।
जिसके बाद टीम को फयाटनौला गांव भेजा गया है।
शव झाड़ियों के बीच फंसा है।
शव को निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन बारिश होने के कारण दिक्कतें आ रही हैं।
शव को झाड़ियों से निकालकर रानीखेत अस्पताल ले जाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाएगा।
वहीं, मृतक के आश्रितों को नियमानुसार मुआवजा राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है।