परिणामस्वरूप जंगली जानवरों के हमलों से कोई ना कोई अपनी जान गंवा रहा है।
ऐसी ही दुखद खबर उत्तरकाशी जनपद से आ रही है जहां चिन्यालीसौड़ के भड़कोट में गुलदार ने घास लेने गई महिला को शिकार बनाया।
जानकारी के अनुसार भड़कोट निवासी 42 वर्षीय भागीरथी देवी शुक्रवार सुबह को अन्य महिलाओं के साथ घास काटने गई थी।
इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने भागीरथी देवी पर हमला कर दिया।
- Advertisement -
आस-पास के ग्रामीण ने हल्ला मचाया तब गुलदार महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया लेकिन तब तक भागीरथी देवी की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर डीएफओ और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें शव पर हाथ लगाने नहीं दिया।
जिसके बाद जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला मौके पर पहुंचे और उनके आश्वासन पर शव को उठाने के लिए तैयार हुए।
एक माह पहले पति की मौत:
भागीरथी देवी की मौत से उनके दो बच्चे अनाथ हो गए। करीब एक माह पूर्व भागीरथी देवी के पति भूपति प्रसाद नौटियाल की हृदयाघात की वजह से मौत हो गई थी।
उनको दो बच्चे शुभम और मनीषा पढ़ाई करते हैं और उनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं होने की वजह से ग्रामीणों ने उनको सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बनाया शिकार:
बता दें कि चिन्यालीसौड़ विकासखंड क्षेत्र में गुलदार का आतंक पिछले दो महीने से जारी है।
13 मई की शाम को मणी गांव निवासी सुनीता देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।
जबकि एक सप्ताह पूर्व चिन्यालीसौड़ के दिवारीखौल गांव में बकरी ढूंढने गए ग्रामीण पर गुलदार ने हमला कर दिया।
गनीमत रही कि उनके आस-पास लोग मौजूद थे जिसकी वजह से उनकी जान बच पाई।