देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार की रोकथाम को लेकर रणनीति के तहत सभी विभागों में पारदर्शिता एवं ईमानदारी की झलक नजर आनी चाहिए।
हालांकि इसके बावजूद कुछ विभागों से रिश्वतखोरी की सूचनायें आ रही थी जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने विजिलेंस को खुली कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।
पहले भी इन आदेशों का असर दिखा है। इस बार विजिलेंस ने जीएसटी के एक बड़े अधिकारी को 75000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर रोड पर कुछ माह पूर्व ही खुले एक रेस्टोरेंट के मालिक को जीएसटी को लेकर दबाव बनाया जा रहा था।
- Advertisement -
जीएसटी को एडजस्ट करने के लिए असिस्टेंट कमिश्नर दुबे द्वारा 75000 रुपए की मांग की गई थी जिस पर विजिलेंस को इस पूरे प्रकरण की सूचना दी गई।
एक पूरी योजना के तहत विजिलेंस टीम ने रिश्वतखोर असिस्टेंट कमिश्नर शशिकांत दुबे को रिश्वत के पैसों के साथ गिरफ्तार कर उसके अंजाम तक पहुंचा दिया।
हालांकि इस घटना को लेकर जीएसटी विभाग में दिन भर हड़कंप मचा रहा।
बताते चलें कि डालनवाला में लक्ष्मी रोड पर जीएसटी का कार्यालय है और यही से रिश्वत के लेनदेन को लेकर विजिलेंस की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
इसी दौरान विजिलेंस टीम ने असिस्टेंट कमिश्नर के कैनाल रोड स्थित घर पर भी छापा मारने की बात भी सामने आई है।