देहरादून : तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नामों के सम्मुख कॉलम-3 में अंकित उनकी वर्तमान तैनाती के पदभार/विभाग में से कॉलम-4 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त करते हुए।
कॉलम-8 में उल्लिखित पदभार / विभाग में तैनात किया जाता है- बीमार हरिश्चंद्र सिंह सेमवाल से महिला सशक्तिकरण और बाल विकास सिंचाई विभाग हटाया गया, चंद्रेश कुमार यादव को दिया गया महिला सशक्तिकरण विभाग, आर राजेश कुमार को दी गई सिंचाई विभाग के जिम्मेदारी।
आपको बता दे कि सचिव हरिचंद्र सेमवाल का स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते हटाये गए है विभाग।
- Advertisement -