ऑनलाइन पेमेंट के इस दौर में साइबर फ्रॉड के मामले में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. आपकी एक गलती आपके बैंक खाते को खाली कर सकती है।
इससे बचने के लिए पांच टिप्स जान लीजिए. साल दर साल ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा लोगों को आसान लगने लगी है. इन्हें यूज करने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।
हालांकि, इन ऐप्स से पेमेंट करते समय आपको अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है. ऑनलाइन पेमेंट के इस दौर में साइबर फ्रॉड के मामले में भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
आपकी एक गलती आपके बैंक खाते को खाली कर सकती है. ऐसे में हम आपको ऐसे पांच टिप्स बताएंगे, जिसके चलते इन ऐप्स में होने वाले इन फ्रॉड से आप बच सकते हैं।
केवल स्मार्टफोन ही नहीं, इस ऐप्स पर भी आप स्क्रीन लॉक लगा सकते हैं. कई बार फोन खो जाने की स्थिति में भी आपके ऑनलाइन पेमेंट्स ऐप को यूज किया जा सकता है।
- Advertisement -
ऐसे में स्क्रीन लॉक बेहद काम की हो सकता है. हालांकि, पासवर्ड डालते समय अपने नाम, मोबाइल नंबर या फिर डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करने से बचें।
अपने यूपीआई पिन को किसी के साथ भी शेयर ना करें. ये नियम आपके करीबी दोस्तों और लोगों पर भी लागू होता है. अगर आपका पिन किसी दूसरे व्यक्ति को पता लग चुका है तो उसे तुरंत चेंज कर लें।
इस समय आपके इनबॉक्स या सोशल मीडिया पर स्कैमर्स फर्जी मैसेज और लिंक शेयर कर रहे हैं. मैसेज में आपको पैसे का लालच देकर लिंक्स पर क्लिक करने के लिए मजबूर किया जाता है और डिटेल मांगा जाता है. ऐसे में किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें।
पेमेंट एप्स को यूज करने के दौरान इन ऐप्स को यूज करते रहें. साथ ही साथ ज्यादा पेमेंट एप्लीकेशन रखने से बचें. वहीं, अगर जरूरत पड़े तो केवल विश्वसनीय और वेरिफाइड पेमेंट ऐप्स को ही फोन में रखें।