GoogleGoldenBaba : माघ मेले में भयंकर वायरल ‘गूगल गोल्डन बाबा’ : – संगम की रेती पर सजे प्रयागराज माघ मेले में इन दिनों आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा है कि हर तरफ बस भक्ति और अध्यात्म के रंग दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इस बार मेले में केवल भजन-कीर्तन ही नहीं, बल्कि साधु-संतों का ठाठ-बाट भी लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है. खाक चौक के ‘सतुआ बाबा’ और उनकी महंगी गाड़ियों की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि अब एक और ‘अतरंगी’ बाबा ने अपने अंदाज से सबको हैरान कर दिया है. कानपुर के रहने वाले मनोज आनंद, जिन्हें लोग अब ‘गूगल गोल्डन बाबा’ के नाम से जानते हैं, माघ मेले के सबसे बड़े आकर्षण बन गए हैं।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
शरीर पर 5 करोड़ का सोना, सिर पर चांदी का ताज
गोल्डन बाबा जब मेले की गलियों से गुजरते हैं, तो उनकी चमक दूर से ही दिखाई देती है. उनके शरीर पर करीब 5 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लदे हुए हैं. उनके सिर पर कई किलो वजन का चांदी का एक भव्य मुकुट है और गले में सोने-चांदी से बना शंख शोभा बढ़ा रहा है.सबसे खास बात यह है कि बाबा अपने हाथों में हमेशा सोने से बने ‘लड्डू गोपाल’ की मूर्ति लेकर चलते हैं. अंगुलियों में देवी-देवताओं की आकृति वाली भारी-भरकम अंगूठियां उनकी वेशभूषा को और भी खास बनाती हैं।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- खाली पेट पपीता खाने के फायदे
इतना सोना पहनने के पीछे की वजह क्या है?
अक्सर लोग बाबा से पूछते हैं कि इतना कीमती सामान पहनकर घूमने की क्या जरूरत है? इस पर बाबा बड़े बेबाक अंदाज में जवाब देते हैं कि वे पैदाइशी रईस हैं और क्षत्रिय होने के नाते उन्हें सोने-चांदी का शौक है.वे पिछले 20 सालों से इसी तरह रह रहे हैं. उनके पास चांदी के बर्तन हैं जिनमें वे भोजन करते हैं. पहले तो वे 5 लाख रुपये की चांदी की चप्पलें भी पहनते थे, लेकिन अब उन्होंने इसे त्याग दिया है ।

