INDIA
Trending

आतंकियों के हमले में सेना के कैप्टन समेत चार जवान शहीद..

Five army soldiers martyred in Doda district due to deadly firing by terrorists.

आतंकवादियों द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आकर सेना के कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए हैं। एक पुलिसकर्मी की भी इस दौरान मौत हुई है।

राष्ट्रीय राइफल्स एवं जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा अब आतंकियों की तलाश में हेलीकॉप्टर से सर्चिंग अभियान शुरू किया गया है।

राष्ट्रीय राइफल्स एवं जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा बीते दिन से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान जम्मू कश्मीर के डोडा जनपद में डेसा जंगल के धारी गोटे उरारबागी में आतंकवादियों द्वारा की गई फायरिंग में सेना के कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए हैं।

यह हमला उस समय किया गया जब सर्चिंग के दौरान फायरिंग करते हुए भाग रहे आतंकियों का जवानों द्वारा पीछा किया गया।

घना जंगल होने की वजह से रास्ते से पूरी तरह वाकिफ आतंकी सुरक्षा बलों को चकमा देते रहे।

सोमवार की रात तकरीबन 9:00 बजे के आसपास गोलीबारी का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

तत्काल अस्पताल ले जाएं गए जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है।

कैप्टन समेत सेना के जवानों की जान लेने वाले आतंकियों की तलाश में हेलीकॉप्टर की सहायता से सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सेना ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है।

Related Articles

Back to top button