अयोध्या में तैयार हो रहे भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. 22 जनवरी को मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे और इसी दौरान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा भी की जाएगी।
उद्घाटन से पहले मंदिर से जुड़ी हुई नई जानकारियां और तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में राम मंदिर में लग रहे सोने के दरवाजे की पहली तस्वीर सामने आई है।
जिसपर बहुत खूबसूरत नक्काशी की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दरवाजा 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है. इस दरवाजे को अभी पहले फ्लोर पर लगाया गया है।
राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे. इनमें से 42 दरवाजों पर कुल 100 किलो सोने की परत चढ़ाई जाएगी. मंदिर की सीढ़ियों के पास लगने वाले 4 दरवाजों पर सोने की परत नहीं चढ़ाई जाएगी।
- Advertisement -
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आगामी दिनों में 13 और सोने के दरवाजे लगाए जाएंगे. राम मंदिर के गोल्डन गेट की जो तस्वीरें शेयर की गई हैं, उसके ठीक बीच में दो हाथियों का चित्र उकेरा गया है।
दोनों हाथी स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं. दरवाजे के ऊपरी हिस्से में महल जैसी आकृति बनाई गई है. यहां पर दो सेवक हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही दरवाजे के निचले हिस्से में चौकोर आकार में खूबसूरत आर्टवर्क बना हुआ है।
बता दें कि इन दरवाजों को तैयार करने के लिए हैदराबाद की एक कंपनी को टेंडर दिया गया था. कंपनी ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के जंगलों से लकड़ियों को चुना था।
वहीं दरवाजे को तैयार करने के लिए कन्याकुमारी से कारीगर बुलाए गए थे. बता दें कि दरवाजों की तस्वीरें आने से पहले राम मंदिर की रात के वक्त की तस्वीरें सामने आई थीं. इन तस्वीरों में राम मंदिर का परिसर बेहद ही भव्य लग रहा है।