रुड़की में दो दिन से भारी बारिश हो रही है. ऐसे में यहां से निकलने वाली नदियां उफान मान रही हैं।
उत्तराखंड के रुड़की में सोलानी नदी पर बनी पुलिया पहली बारिश के पानी बह गई।
मूसलाधार बारिश के कारण सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ गया और पानी के बहाव के कारण 14 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर बनाई गई पुलिया नदी के पानी में बह गई।
इस पुलिया का निर्माण दो महीने पहले ही हुआ था. पुलिया रूड़की और हरिद्वार के रास्ते को जोड़ने में सहायक थी।
- Advertisement -
दरअसल, रुड़की में 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है।
रुड़की से हरिद्वार की ओर जाने वाले सोलानी नदी पुल के समीप लोक निर्माण विभाग ने 2 महीने पहले एक पुलिया का निर्माण किया था।
जिसको बनाने में विभाग की ओर से बोर्ड पर लिखी गई धनराशि तकरीबन 14 लाख 74 हजार रुपए खर्च की गई थी, लेकिन कमाल की बात यह है कि पुलिया दो महीने भी नहीं टिक पाई और पहली बारिश के में नदी में बह गई।
पुलिया के बह जाने से लोगों को अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
क्योंकि यह पुलिया रुड़की से हरिद्वार और हरिद्वार से रुड़की आने-जाने में सहायक थी.पुलिया के घटिया निर्माण को लेकर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
उनका कहना है कि लाखों रुपए खर्च करके इस पुलिस का निर्माण कराए जाने की बात विभाग नेबोर्ड पर लिखी है।
मगर, पहली ही बारिश में पुलिस सोलानी नदी में समा गई. घटिया निर्माण का ही यह सब नतीजा है।