दून में बर्ड फ्लू का असर | आधा हुआ अंडों का कारोबार :- नमस्कार दोस्तों, आप देख रहे हैं खोजी नारद, आज हम बात करेंगे दून में बर्ड फ्लू के असर पर, जहाँ इसका सीधा असर अंडों और चिकन के कारोबार पर देखने को मिल रहा है, यूपी में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है, और इसका असर सबसे ज़्यादा पड रहा है ।
ख़बर एक क्लिक में :- भारत का सबसे रहस्यमयी परमाणु जासूसी मिशन
दून के अंडा व्यापार पर, जहाँ पहले हर रोज़ 8 से 10 हज़ार ट्रे अंडों की सप्लाई आती थी, वहीं अब यह घटकर सिर्फ चार से पाँच हज़ार ट्रे रह गई है, यानी कारोबार लगभग आधा हो चुका है, लोग अब अंडे और चिकन की खरीदारी से बच रहे हैं, कई परिवारों ने तो अंडे खरीदना ही बंद कर दिया है।
लोगों का कहना है कि जब तक हालात पूरी तरह साफ नहीं हो जाते, वे इनसे दूरी बनाए रखना ही बेहतर समझते हैं, अंडा व्यापारी संजय चौहान बताते हैं कि सप्लाई घटने का असर कारोबारियों की कमाई पर पडा है, हालांकि राहत की बात यह है कि दामों पर कोई बडा असर नहीं पडा।
ख़बर एक क्लिक में :- कौन है एल्विश की जान का दुश्मन?
यानी अंडों की कीमत अभी भी वही है जो पहले थी, ऑफ़लाइन बाज़ार में दाम स्थिर हैं, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर थोडी बढ़ोतरी जरूर देखी जा रही है, इसका मतलब ये हुआ कि आम जनता की जेब पर अभी तक कोई बडा बोझ नहीं पडा है, कुल मिलाकर, बर्ड फ्लू का डर दून के कारोबार पर गहरा असर डाल रहा है।
जहाँ अंडों का कारोबार आधा हो चुका है, वहीं कीमतें स्थिर रहना एक राहत की खबर है, अब सबकी नज़र इस पर है कि आने वाले दिनों में हालात सुधरते हैं या फिर और बिगडते हैं, धन्यवाद दोस्तों, ऐसी ही अपडेट्स के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन दबाना न भूलें।

